कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर फाइटर आरक्षक के पदों पर भर्ती 2021....! (बस्तर फाइटर भर्ती 2021)

0
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर फाइटर आरक्षक के पदों पर भर्ती....!

बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर फाइटर आरक्षक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ आवेदन व सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें ...

- : महत्वपूर्ण जानकारी :-
आवेदन शुल्क - -
आवदेन प्रकिया - ऑफलाइन 
आवेदन अंतिम तिथी - 12/11/2021

रिक्त पदों की संख्या -
अनारक्षित - 18
अपिव - 42
अजा - 12
अजजा - 228 
कुल पदों की संख्या - 300

नोट:- (आवेदन पत्र जमा होगा) कार्यालय पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के नाम से स्पीड पोस्ट 12/11/2021 के सायं 05:00 बजे तक

निर्धारित आयु सीमा - 01/01/2021 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
वेतनमान - शासन द्वारा स्वीकृत वेतनमान मैट्रिक्स अंर्तगत लेवल -4 तथा समय समय पर देय भत्ते ( चयनित अभ्यर्थी पर वर्ष 2004 से प्रभावी नई अंशदायी पेंशन लागू रहेगा ) 

पात्रता की शर्त - 
1. आवेदन को संबंधित जिला का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य हैं ।
2. अभ्यर्थी का आचरण एवं पिछला रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए ।
3. जन्मतिथि सत्यापन हेतु 10+2 परीक्षा या समतुल्य परीक्षा प्रमाण पत्र ।
4. शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र ।
5. जाति संबंधी प्रमाण पत्र ।
6. दो अतिरिक्त पासपोर्ट फोटो ।
नोट- सभी दस्तावेज की स्वयं की द्वारा सत्यापित प्रति संलग्न की जावे , साथ ही मूल प्रति भर्ती स्थल पर चेक /सत्यापन करते समय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।

अधिक जानकारी के लिए पीडीएफ डाऊनलोड करें
👇👇👇👇👇👇
फॉर्म की पीडीएफ डाऊनलोड
👇👇👇👇👇👇👇

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)