- CGVyapam से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
आधार नंबर को CGVyapam की प्रोफाइल से लिंक कराना अनिवार्य है ।
अब CGVyapam ने आधार को प्रोफाइल से लिंक कराने के लिए ओटीपी सिस्टम को हटा दिया गया है, अब (बायोमेट्रिक) लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से Vyapam प्रोफाइल को आधार से लिंक किया जा सकते है।
ओटीपी सिस्टम हटाने की वजह:—अभ्यर्थी के द्वारा के अपने आधार नंबर को दूसरे के प्रोफाइल को अपने आधार नंबर से लिंक करना जिसके वजह से व्यापम ( CGVyapamcg) ने ओटीपी सिस्टम हटा दिया अब ओटीपी सिस्टम लिंक नही किया जा सकता हैं।
अभी कुछ दिन पहले से अपने-अपने CGVyapam प्रोफाइल में आधार नंबर लिंक करवाये होंगे, उन्हें दोबारा लिंक करने की आवश्यकता नहीं है ।
लेकिन अभी वेबसाइट में कुछ परिवर्तन हुआ है जिसके कारण अब अपनी प्रोफाइल लॉग इन करने पर (डी लिंक De-link) करके Show हो रहा जिसे आप बिलकुल भी छेड़छाड़ ना करें ,अन्यथा आपको दोबारा व्यापाम प्रोफाइल को आधार से लिंक करना पड़ेगा जो कि अब सिर्फ बायोमेट्रिक फिंगर डिवाइस से ही हो रहा है। (लोक सेवा केन्द्र जाकर व्यापाम प्रोफाइल को आधार से लिंक कराना होगा)
नोट:— जिन्होंने अपनी CGVyapam प्रोफाइल को आधार नंबर दूसरे के प्रोफाइल से लिंक कर दिए है, वह अपने व्यापाम द्वारा De Link aadhar का ऑप्शन दे दिए है । जिन्होंने गलती से दूसरे के प्रोफाइल में अपने आधार नंबर को लिंक कर दिए है De Link aadhar के माध्यम से हटा सकते है, तथा पुनः अपने आधार नंबर को व्यापम प्रोफाइल से लिंक कर सकते है ।
Important Information for CGVyapam
It is mandatory to link Aadhaar number with CGVyapam profile.
Now Vyapam has removed the OTP system to link Aadhaar with profile, now CGVyapam profile can be linked to Aadhaar through (Biometric) Lok Seva Kendra.
Reason for removal of OTP system:— Linking of candidate's own Aadhaar number to other's profile with his Aadhaar number due to which Vyapam has removed OTP system, now OTP system cannot be linked.
You must have linked your Aadhaar numbers in your respective business profiles a few days ago, there is no need to link them again.
But now there has been some change in the website, due to which now after logging in your profile (de-link) is being shown, which you should not tamper with at all, otherwise you will have to link Vyapam profile again with Aadhaar, which is now only Biometric is being done by finger device only. (CGVyapam profile will have to be linked to Aadhaar by visiting Public Service Center)
Note:—Those who have linked their Vyapam profile Aadhaar number to other's profile..De Link aadhar option has been given by Vyapam..Those who have mistakenly linked their Aadhaar number to other's profile De Link Can remove through aadhar..and again link your aadhar number with vyapam profile.