ऐ ज़िंदगी तूही बता किस मोड़ पर ले जायेगा ।
हंसते हुए कटेगा की, रोते रोते ही कट जायेगा ।।
ऐ ज़िंदगी तूही बता किस मोड़ पर ले जायेगा ।।
मुश्किलें बहुत हैं, उलझने बहुत हैं ।
कौन अपना हैं कौन पराया ,
रिश्तों में कड़वाहट बहुत हैं ।।
छोटी छोटी गलतियां भी,
अपनो से दूरी बना देती है ।
पता नहीं कौन सी वो जादू की छड़ी है,
जो रिश्तों को संभाल पायेगा ।
ऐ ज़िंदगी तूही बता किस मोड़ पर ले जायेगा ।।
सबको यंहा सिर्फ अपना ही फिकर हैं ,
किसी को यंहा किसी का चिंता नही ।
जब तक स्वार्थ हैं लिपटे रहेंगे ,
स्वार्थ खत्म होते ही कहेंगे
तुम नहीं तो कोई और सही ।।
पता नही कौन सी वो जादू कि छड़ी है ,
जो बिना स्वार्थ के रिश्ता निभा पायेगा ।
ऐ ज़िंदगी तूही बता किस मोड़ पर ले जायेगा ।।
रिश्ता बनाना है तो दिल से बनाइए,
दिमाग और स्वार्थ से नहीं ।
साथ अपनो का देना है तो,
जिंदगी भर का दीजिए कुछ पल का नहीं ।।
सुबह ज़िंदगी भर का कश्मे खाते हैं ,
वही शाम तक एक दूसरे का दुश्मन बन जाते हैं ।।
पता नहीं कौन सा वो जादू का छड़ी हैं ,
जो इन नासमझो को समझा पायेगा ।
ऐ ज़िंदगी तूही बता किस मोड़ पर ले जायेगा ।।
हंसते हुए कटेगा की, रोते रोते ही कट जायेगा ।
ऐ ज़िंदगी तूही बता किस मोड़ पर ले जायेगा ।।
------------------- परम -------------------
Oh life, tell me at which point it will take you.
Laughing that it will be cut,
it will be cut as soon as we cry.
Oh life, tell me at which point it will take you.
The difficulties are many,
the difficulties are many.
Who is yours, who is a stranger,
There is a lot of bitterness in relationships.
Even small mistakes
Makes distance from you.
I don't know which magic wand it is
Who can handle the relationship.
Oh life, tell me at which point it will take you.
Everyone is only concerned
about their own here,
Nobody cares about anybody here.
As long as there is selfishness,
Will say as soon as selfishness ends
If not you then someone else is right.
I don't know which is that magic wand.
Who will be able to maintain the relationship without selfishness.
Oh life, tell me at which point it will take you.
If you want to make a relationship then make it from your heart.
Not out of mind and selfishness.
If you want to give yours with you,
Give a lifetime, not just a moment.
In the morning we eat the cashmere of a lifetime,
By the same evening they become each other's enemy.
I don't know which magic wand it is.
Who will be able to explain these idiots.
Oh life, tell me at which point it will take you.
Laughing that…
----------------- Param -------------------
Super se bhi uper sahu ji
ReplyDelete