आन हमारा तिरंगा हैं, शान हमारा तिरंगा हैं ।
हम भारतीयों के लिए, जान हमारा तिरंगा हैं ।।
हम एक, हमारा देश एक हम सबका एक ही नाम ।
भारत के वासी है , तिरंगा हमारा पहचान ।।
कैसे भुल सकते हैं, वीरों की उस लड़ाई को ।
वतन के लिए कह दिए हैं, दुनिया से विदाई ।।
रोम रोम कांप उठता था, देख गुलामी की जंजीरो को ।
हमारे ही घर में आके , राजा बन गए उन फकीरों को ।।
वतन हमारा एक, एक हमारा तिरंगा ।
हम भारतीयों के लिए मान हमारा तिरंगा ।।
साहस और बलिदान का प्रतीक हैं केसरिया ,
सच्चाई और शांति का प्रतीक सफेद रंग ।
देश और सम्पन्नता का प्रतीक हैं हरा ,
गौरव और भाई चारे का प्रतीक हमारा तिरंगा का रंग ।।
तीन रंगों से बनी , ये हमारा तिरंगा हैं ।
हम भारतीयों के लिए जान हमारा तिरंगा हैं ।।
आजादी की इस 75 वें स्वतंत्रता दिवस की मेरे प्यारे देश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।
----------------------परम--------------------

Honor is our tricolor,
pride is our tricolor.For us Indians,
life is our tricolor.
We are one, our country is one,
we all have the same name.The people of India,
the tricolor is our identity.How can you forget
that battle of the heroes?Have said for the country,
farewell from the world.Rome used to tremble,
seeing the chains of slavery.By coming to our own house,
those mystics became kings.Our one country,
one our tricolor.We respect our tricolor
for Indians.
Saffron is a symbol of
courage and sacrifice.White color symbolizing
truth and peace.
Green is a symbol of
country and prosperity.The color of our tricolor is a symbol
of pride and brotherhood.Made of three colors,
this is our tricolor.For we Indians,
life is our tricolor.Hearty congratulations and best wishes to my dear countrymen on this 75th Independence Day of Independence.
------------------Param-----------------