हर पल तुझे याद करूं दिल यही कहता हैं ।
हरघड़ी मुझे सिर्फ तेरा ही इंतजार रहता हैं ।।
सुबह से लेकर शाम तक ,
तुझे देखने को मन ये तरसता हैं ।
पता नई तुम्हारे चेहरे में क्या जादू हैं ,
तुझे अपना बनाने को मन ये मचलता हैं ।।
तेरे रेशमी बालों को सहलाऊं मैं ,
तू रूठ जायेगी तो मनाऊ मैं ।
तू एक पल भी सामने नही होती हैं तो,
बेचैन हों उठता है दिल कैसे इसे समझाऊं मैं ।।
ये दिल तेरे ही ख्यालों में डूबा रहता हैं ।
हरघड़ी मुझे सिर्फ तेरा ही इंतजार रहता हैं ।।
लगता नही दिल कहीं तेरे बिन,
खुद को समझाऊं कैसे ।
मुश्किल है तेरे बीन जीना ,
मेरे दिल की हालत बताऊं कैसे ।।
ठहरता नहीं कहीं दिल ,
नदियों की तरह बहता हैं ।
हरघड़ी मुझे सिर्फ तेरा ही इंतजार रहता हैं ।।
कब तक तेरा इंतजार करूं,
मुझे बता दे तू ।
तेरे दिल में मैं हूं की नहीं
मुझे बता दे तू ।।
सब्र अब होता नहीं ,
मुझे अपना बना ले तू ।
तेरे बिन दिल ये मेरा अधूरा सा हैं ,
सच कहता हूं अपना तू ।।
जीवन भर बेइंतिहां प्यार करता रहूंगा ,
दिल से दिल कहता हैं ।।
हरघड़ी मुझे सिर्फ तेरा ही इंतजार रहता हैं ।।
English Translate :-
I remember you every moment,
this is what the heart says.
I always wait for you only.
from morning till evening,
The heart yearns to see you.
Know what is the new magic in your face,
My mind goes on making you my own.
Let me caress your silky hair,
If you get upset then I will convince you.
If you are not in front even for a moment,
The heart gets restless, how should I explain it..
This heart remains immersed in your thoughts.
I always wait for you only.
I don't think my heart is anywhere without you
How do I explain myself?
It is difficult to live with you
How can I tell the condition of my heart?
Heart doesn't stop anywhere,
Flows like rivers.
I always wait for you only.
How long shall I wait for you
You tell me
I am in your heart or not
You tell me
Patience is no longer there,
Make me yours
My heart is incomplete without you,
I tell you the truth.
I will love you endlessly for the rest of my life,
Heart to heart says.
I always wait for you only.
----------Param-------
Super fillings wali line sahab
ReplyDeleteGjb
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteWel done bro.
ReplyDeleteWell done 👍
ReplyDeleteVery lovely poet ji👌
ReplyDeleteWaah wahhh wahhhjj
ReplyDelete