मेरा भारत देश हैं महान , विविधता में एकता ये मेरे वतन का है पहचान ।
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, गूंजता हैं एक ही नाम ।।
मेरा हिंदुस्तान है महान , मेरा प्यारा भारत हैं महान ।।
सन् 1498 में व्यापार करने आया था वास्को डी गामा ।
किसे पता था राज करना चाहते है , नहीं चाहते हैं यहां से जाना ।।
शुरुवात की गई गुलामी की जंजीरों में जकड़ने की ।
मजबूरन कोड़े के दम पर करवाने लगे नील की खेती ।।
धीरे धीरे पूरे भारत में फैलता गया ब्रिटिशो का शासन ।
भारतीयों को गुलाम बनाये और खुद बन गए भगवान ।।
जब बढ़ गया अत्याचार हिंदुस्तान पर ।
आगे आए लक्ष्मी बाई ने , मिटाने सबके दिलो का डर ।।
अंतिम सांस तक लड़ती रही महारानी लक्ष्मी बाई ने ।
पैरों की धूल चटा दी , ब्रिटिश सरकार को लड़ाई में ।।
इस मिट्टी के खातिर आजाद ने लगा ली गोली सीने से ।
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने , हंस कर झूल गए फांसी पे ।।
एक और नाम दे दिया गया सोने की चिड़िया ।
यहां अनेक बोली भाषा हैं वही है हिंदी माथ की बिंदिया ।।
गांधी जी ने सत्य अहिंसा को औजार बनाया ।
देश के खातिर कई बार जेल गए, और कड़ी मेहनत करके अंग्रेजो को भगाया ।।
भूलना मत मेरे वतन के लोगो , आजादी के लिए गंवाया हैं कई सपूतों की जान ।
मेरा भारत वर्ष हैं महान , मेरा प्यारा हिंदुस्तान है महान ।।
बनाए रखना मेरे हिंदुस्तान का आन, बान, शान ।
मेरा भारत देश हैं महान, मेरा भारत देश हैं महान ।।
…........................ परम साहू...….....................
English Translate :--
My India is a great country, unity in diversity is the identity of my country.
From Kashmir to Kanyakumari, the same name resonates.
My India is great, my beloved India is great.
Vasco da Gama came to trade in 1498.
Who knew want to rule, don't want to go from here.
Beginning to be bound in the chains of slavery.
Indigo cultivation started being forced on the strength of the whip.
Gradually the rule of the British spread all over India.
Enslave Indians and become God himself.
When the atrocities increased on India.
Laxmi Bai came forward, erasing the fear of everyone's hearts.
Maharani Lakshmi Bai kept fighting till her last breath.
Gave the dust off the feet, the British government in the fight..
For the sake of this soil, Azad took a bullet from the chest.
Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev laughed and hanged themselves.
Another name was given to the golden bird.
There are many spoken languages here, the same is Hindi Math Ki Bindiya.
Gandhiji made truth a non-violence tool.
He went to jail many times for the sake of the country, and worked hard to drive away the British.
Don't forget my mother…
Nice
ReplyDeleteThank u
DeleteJay hind jay bharat jay chhattisgarh
ReplyDelete👌
ReplyDelete👍
ReplyDelete