राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़
सामुदायिक स्वास्थय अधिकारी (संविदा) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अर्हता ( बी.एस नर्सिंग / पोस्ट बी.एस नर्सिंग सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ इंटीग्रेटेड कोर्स ) रखने वाले इस्छुक अभ्यार्थी से ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in के माध्यम से दिनांक 05.11.2021 से 25.11.2021 सायं 05 बजे तक आमंत्रित किये जायेंगे .......!
भर्ती हेतु संभागवार , रिक्त पदों का संख्या
- रायपुर 500
- बिलासपुर 700
- दुर्ग 480
- बस्तर 500
- सरगुजा 520
आवेदन की तिथि :-
दिनांक 05.11.2021 से 25.11.2021 सायं 05 बजे तक ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे
आवेदन शुल्क :-
विकलांग/ अ.जा / अ.ज.जा / महिला 100 रू
अन्य पिछड़ा वर्ग 200 रू
अनारक्षित वर्ग 300 रू
स्वास्थय अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अर्हता बी.एस नर्सिंग / पोस्ट बी.एस नर्सिंग सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ इंटीग्रेटेड कोर्स उत्तीर्ण अभ्यार्थी का संभाग वार, सवंर्ग वार मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा ।
अभ्यर्थी छ ग नर्सिंग काउंसलिंग में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है ।
चयनित अभ्यर्थी के लिए मानदेय :-
सामुदायिक स्वास्थय अधिकारी (सविंदा ) के रूप में कार्य करने के दौरान प्रतिमाह राशि रू 16500 / वेतन एकमुश्त एवं साथ में कार्य प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि रू 15000 / तक दिया जायेगा
आयु सीमा :-
अभ्यर्थी की आयु 01 .01 2021 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष अधिक नहीं होना चाहिए
ऑफिसियल वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर विजिट कर अधिक जानकारी व आवेदन ऑनलाइन कर सकते है ।
PDF डाउनलोड करने के लिए निचे दिए लिंक को क्लीक करें !