मंत्रालय के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल में तृतीय श्रेणी के रिक्त सहायक ग्रेड -3 व स्टेनो टायपिस्ट तथा शीघ्रलेखन ( हिंदी व अंग्रेजी ) के पदों पर भर्ती !!
आवेदन करने की तिथि :- 10/11/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 02 /12/2021
आवेदन का शुल्क :- -
सामान्य वर्ग 350 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग 250 /-
अनुसूचित जाति /अनुसूचित 200 /-
जनजाति /निःशक्तजन
परीक्षा का तिथि (संभावित) :- 19 दिसंबर 2021 (रविवार)
परीक्षा का समय पूर्वाह्न 09 बजे से 12 :15 बजे तक
परीक्षा केंद्र प्रदेश के 16 जिला मुख्यालय में
रिक्त पद, वेतन मान एवं शैक्षणिक अर्हताए का विवरण :-
1 . पद नाम - सहायक ग्रेड -3 एवं पद संख्या - 63 (59 सीधी भर्ती 4 बैकलॉग )
अनारक्षित - 26
अनुसूचित जाति- 7
अनुसूचित जन जाति - 21 (3 CF )
अन्य पिछड़ा वर्ग- 9 (1 CF )
वेतनमान - वेतन मेट्रिक्स लेवल -4
शैक्षणिक अर्हताए -
1. किसी ,मान्यता प्राप्त मंडल से (10 +2 ) परीक्षा उत्तीर्ण
अथवा
पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण !
2 . हिंदी शीघ्रलेखन में 60 शब्द प्रतिमिनट (गति कौशल लिया जायेगा )
3. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंटी ऑपरेटर / प्रोगरामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति !टिप :- CF से तात्पर्य अग्रणीत (carry forward ) पद से है !
अनारक्षित - 14
अनुसूचित जाति- 3
अनुसूचित जन जाति - 9 (1 CF )
अन्य पिछड़ा वर्ग- 4 (1 CF )
वेतनमान - वेतन मेट्रिक्स लेवल -4
शैक्षणिक अर्हताए -
अथवा
पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण !
3 . पद नाम - शीघ्रलेखन ( हिंदी) एवं पद संख्या - 11
अनारक्षित - 06
अनुसूचित जाति- 01
अनुसूचित जन जाति - 03
अन्य पिछड़ा वर्ग- 01
वेतनमान - वेतन मेट्रिक्स लेवल - 7
शैक्षणिक अर्हताए -
1. किसी ,मान्यता प्राप्त मंडल से (10 +2 ) परीक्षा उत्तीर्ण
अथवा
पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण !
3. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंटी ऑपरेटर / प्रोगरामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति !
4 . किसी मान्यता प्राप्त मंडल /संस्था/शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परिषद् से हिंदी शीघ्रलेखन प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण तथा शीघ्रलेखन में 100 शब्द प्रतिमिनट की गति (गति कौशल लिया जायेगा )
अनारक्षित - 01
अनुसूचित जाति- 0
अनुसूचित जन जाति - 01
अन्य पिछड़ा वर्ग- 0
वेतनमान - वेतन मेट्रिक्स लेवल - 7
शैक्षणिक अर्हताए -
अथवा
पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण !
4 . किसी मान्यता प्राप्त मंडल /संस्था/शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परिषद् से अंग्रेजी शीघ्रलेखन प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण तथा शीघ्रलेखन में 100 शब्द प्रतिमिनट की गति (गति कौशल लिया जायेगा )
विस्तृत विज्ञापन , परीक्षा पाठ्यक्रम तथा परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की विधि , परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि संचालन सम्बन्धी जानकारी व्यापम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर देखा जा सकता है !