स्वास्थ्य विभाग में 5000 पदों पर वैकेंसी, भर्ती के CGPSC और VYAPAM द्वारा
5 हजार पदों पर वैकेंसी
स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। करीब 5000 पदों पर वैकेंसी निकलेगी। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में तेजी से तैयारी की जा रही है। भर्तियों के लिए परीक्षा CGPSC और CGVYAPAM के द्वारा कराया जायेगा । इसके लिए दोनों संस्थाओं को प्रस्ताव भेजा जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों से लेकर Nursing, Paramedical सहित और अन्य पदों की भी भर्ती करायी जाएगी ।
पीएससी व व्यापमं के अलावा के अलावा NHM के जरिए भी सीधी भर्तियां निकाली जाएगी। जिलों में लंबे अर्से से जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है, उनके के लिए भी सीधी भर्ती निकाली जाएगी। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में 8 सौ से अधिक पद डॉक्टरों के हैं। इनमें भी 150 से अधिक पद विशेषज्ञ डॉक्टरों के हैं। ज्यादा पोस्टिंग गाँव वाले स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकला जायेगा । जिसमे मेडिकल आफिसर, पैरा मेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर आपरेटर, फार्मासिस्ट, HR आदि के पद रहेगा।
भर्तियों के लिए बजट में प्रावधान
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में अभी जो खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अगस्त से शुरू होने की संभावना है। हालांकि, अभी कुछ जिला स्तर पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कियुआ गया है । स्वास्थ्य विभाग कि इन भर्तियों के लिए 2024 के बजट में स्वास्थ्य विभाग के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। Director Health Services के तहत आने वाले विभिन्न अस्पतालों, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि में 2200 से भी जादा पद अभी खली हैं। जिसके अंतर्गत शिशु रोग विशेषज्ञ , स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जरी, निश्चेतना, क्रिटिकल केयर, कार्डियक, मेडिसिन, अस्थि, न्यूरो आदि बीमारियों से जुड़े विशेषज्ञों के पद भी बहुत समय से रिक्त है उन पदों के लिए भारती की जानी है ।
इन पदों पर होनी हैं भर्तियां
विशेषज्ञ डाक्टर, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, कम्प्यूटर आपरेटर, डेटा एंट्री आपरेटर, फार्मासिस्ट, पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन, एचआर डिपार्टमेंट, पब्लिक रिलेशन अफसर, ड्रायवर, प्यून, सफाई कर्मचारी आदि। इसके अलावा मेडिकल कालेजों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि पदों पर भी भर्तियां होंगी।
EXPERT VIEW
स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए CGPSC, CGVYAPAM को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। दूरस्थ इलाकों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है।
नई भर्तियों से प्रदेश में निचले स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचने में आसानी होगी विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा शिक्षकों की नियुक्तियों से चिकित्सा शिक्षा के स्तर भी बढ़ेगा।