सरकारी नौकरियों की बारिश, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आठ विभागों में भर्ती की प्रक्रिया 3737 पदों पर होगी भर्ती

0

 


                    छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में आज युवाओं की भर्ती का सिलसिला बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विष्णुदेव साय की पहल पर अब तक लगभग 8 विभागों में 3737 पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने अपनी अधिक भर्ती मंजूरी दे दी है। खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को लेकर सभी विभाग प्रस्ताव बनाने से लेकर शासन से स्वीकृति की तैयारी में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री साय की आदेश के अनुसार अलग अलग  विभागों में भर्ती की प्रक्रिया जोरो से जारी चल रही है ।


छत्तीसगढ़ सरकार लगातार युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र से लेकर, रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर ही कैबिनेट ने पुलिस विभाग सहित अन्य शासकीय भर्तियों में युवाओं के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ भी युवाओं को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 118 पद उप अभियंता के, एवं विद्युत/यांत्रिकी में उप अभियंता के 10 पदों सहित 181 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग हरी झंडी दी है। इसी प्रकार गृह विभाग में भी सूबेदार, उप पुलिस निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर, नगर सैनिक सहित कुल 1,069 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मिली है। 


स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स सहित अन्य संवर्ग के 1201 पदों पर स्वीकृति के साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा में सहायक मार्शल के पदों तथा आदिम जाति कल्याण विभाग में छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों भर्ती की प्रक्रिया जारी है। वन विभाग में वन रक्षक सहित अन्य संवर्ग के कुल 66 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आजीविका मिशन में  विभिन्न संवर्ग के 237 पदों पर भर्ती , साथ  विधि विभाग के अंतर्गत न्यायालयों में व्यवहार न्यायाधीश सहित अन्य संवर्ग के कुल 362 पदों पर तथा कृषि विभाग के अंतर्गत 321 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती का रास्ता खुल गया है। इस तरह छत्तीसगढ़ सर्कार द्वारा 2024-25 में भार्तियों का पिटारा लेकर आया है ।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)