!! एक बार फिर से बहुत बड़ी भर्ती CGPSC में Professor का 595 पोस्ट में भर्ती !!
छ.ग. में फिर से एक बहुत बड़ी CGPSC में प्रोफेसर का भर्ती नौकरी पाने का सुनहरा मौका आइये देखिये कैसे और कब तक कर सकते है आवेदन :-
1. इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है ऑनलाइन दिनाँक 13/09/2021 दोपहर 12 बजे से 12/10/2021 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर किया जा सकता है ।
2. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार दिनांक 13/10/2021 से 17/10/2021 रात्रि 11:59 तक किया जा सकता है ।
3. ऑनलाइन आवेदन में सशुल्क अंतिम तिथि के बाद त्रुटि सुधार दिनांक 18/10/2021 से 12/10/2021 रात्रि 11:59 तक किया जा सकेगा । उक्त शुक्ल 100 रुपए ( सौ रुपए) शुक्ल देय होगा । उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा ।
उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया - नीचे दिए गए लिंक में जाकर विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर भर्ती का विषय वार PDF डाउनलोड कर सकते है ।
oficial website में जाकर डाउनलोड व फॉर्म ऑनलाइन कर सकते है www.psc.cg.gov.in
वर्गवार पद :-
अनारक्षित :- 256
अ. जा. :- 71
अ. ज. जा.- 185
अ. पि.व. :- 83
कुल 595 पद
वेतन :- मैट्रिक्स अकादमी लेवल ( वेतन बैंड ₹37400 - 67000+ ए. जी. पी. 10000)
एप्लीकेशन फीस :-
अनारक्षित के लिऐ :- 400 रू
अ. जा./अ. ज. जा./अ. पि.व. (N.C.L.) :- 300 रू
पेमेंट मोड :- आनलाईन
शैक्षणिक योग्यता :-
1. अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पीएचडी अनुभव एवं अन्य अहर्ता ऑनलाइन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना अनिवार्य हैं ।
2. आनलाईन आवेदन के साथ कोई भी प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्कता नही ।
अधिक जानकारी प्राप्त हेतु www.psc.cg.gov.in में जाकर अवलोकन कर सकते है ।