हिंदी दिवस पर बहुत सुंदर कविता

1



विविधताओं से भरा, मेरा भारत देश  महान है .!
पारंपरिक सांस्कृतिकता हिंदी भाषा की पहचान है .!!

है लोग यहाँ काले गोरे, पर रंग जाती का भेद नहीं !
भाषा भले अलग हो सबकी, सभी बोलियों का जननी यही !!

हिंदी भाषा में वो जान है, जो दिलों को छू जाता है !
मधुर मधुर और मीठी मीठी, हिंदी भाषा मन को मोह जाता है !!

हिंदी हिंदुस्तान की, चमकती हुई माथे का बिंदिया है !
जो संस्कृत,पाली,प्राकृत,अपभ्रंश, से परिवर्तित हुआ है !!

हम हिन्द के वासी , हिंदी हमारी भावना व साज है !
हर हिदुस्तानियों का, हिंदी भाषा ही आवाज है !!

हिंदी में पन्त,बच्चन,दिनकर,निराला प्रेमचंद का मधुर संगीत है !
तुलसी, सुर , कबीर, मीरा जायसी का हिंदी भाषा से प्रीत है !!

जब तक नभ में चाँद,सूरज, चान्दनीयो का लगा बिंदी रहेगा !
तब तक हमारे वतन के भाषा, हम सब के दिलों में अमर रहेगा !!

हिंदी हमारा,शब्द,वर्तिनी,व्याकरण, संस्कृती आचरण का पहचान है !
हिंदी हमारी चेतना, हिंदी हमारी मान और वाणी का वरदान है !!

!! जय हिन्द जय भारत !!

.................. परम साहू..................

Post a Comment

1Comments
Post a Comment