स्वामी आत्माानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला जशपुर ( छ.ग.)

1


 स्वामी आत्माानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला जशपुर ( छ.ग.)


जिला जशपुर हेतु नवीन 07 ( मनोरा, पतराटोली - दुलदुला, कुनकुरी , फसाबहार, कांसाबेल, पत्थलगांव, बगीचा) एवं पूर्व में स्वीकृत 01 जशपुर कुल 08 स्वामी आत्माानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए स्वीकृत पद व्याख्याता/प्रधान पाठक/शिक्षक/सहायक शिक्षक एवं अन्य कार्यालीन स्टॉफ के संविदा पदों पर इच्छुक आवेदकों के लिए विज्ञापन प्रकाशन दिनांक 06/11/2021 सायं 05:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन वेबसाईट www.jashpur.nic.in me दिए गए गूगल डॉक लिंक के माध्यम से आमंत्रित किए गए है निर्धारित तिथि तक योग्य व पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं । एवं एक से अधिक अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में आवेदन करने हेतू अलग अलग दिए हुए लिंक में करना होगा आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे ।

महत्वपूर्ण जानकारी :-

अंतिम तिथि :- 06/11/2021 सायं 05:30 बजे तक

आवदेन शुल्क :- NIL

आवेदन लिंक :-

 जशपुर हेतु नवीन 07 ( मनोरा, पतराटोली - दुलदुला, कुनकुरी , फसाबहार, कांसाबेल, पत्थलगांव, बगीचा

स्वीकृत 01 जशपुर स्वामी आत्माानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय

वेतन मान :- 15600 -38100 रू.

विद्यालयवार विज्ञापित पदों का विवरण :- 

1 स्वामी आत्माानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा 

2

3.

4.

5.

6.

7.

8.


शैक्षणिक योग्यता व्याख्याता:- 
1. व्याख्याता अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय हेतू आवेदक को    संबंधित विषय में ( स्नातकोत्तर) मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल/विवि से अंग्रेज़ी माध्यम में हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं एवं हिन्दी माध्यम के पद हेतू (हिन्दी/अंग्रेजी) की कोई बाध्यता नहीं हैं ।
2. व्यवसायिक योग्यता :- बी. एड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

शैक्षणिक योग्यता प्रधान पाठक:- 
1. आवेदक को विि मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल/विवि से अंग्रेज़ी माध्यम में हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं एवं हिन्दी माध्यम के पद हेतू (हिन्दी/अंग्रेजी) की कोई बाध्यता नहीं हैं ।
2. किसी मान्यता प्राप्त वीवी/संस्थान से अंग्रजी माध्यम विद्यालय से 50% अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।
2. व्यवसायिक योग्यता :- बी. एड /डी.एड/ डी.एल.एड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
3. किसी शासकीय/अनुदान प्राप्त/अशासकीय मान्यता प्राप्त संस्था में प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद में 03 वर्षो का अनुभव अनिवार्य । 

शैक्षणिक योग्यता शिक्षक :- 
1. आवेदक को संबंधित विषय में ( स्नातक) मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल/विवि से अंग्रेज़ी माध्यम में हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं एवं हिन्दी माध्यम के पद हेतू (हिन्दी/अंग्रेजी) की कोई बाध्यता नहीं हैं ।
2. व्यवसायिक योग्यता :- बी. एड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
3. टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण न मिलने की स्थिति में शेष आवेदनों पर विचार किया जायेगा ।
4. किसी मान्यता प्राप्त वीवी/संस्थान से अंग्रजी माध्यम विद्यालय से 50% अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं । 

शैक्षणिक योग्यता सहायक शिक्षक :- 
1. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से अंग्रेज़ी माध्यम में हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं एवं हिन्दी माध्यम के पद हेतू (हिन्दी/अंग्रेजी) की कोई बाध्यता नहीं हैं ।
2. व्यवसायिक योग्यता :-बी. एड /डी.एड/ डी.एल.एड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
3. टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण न मिलने की स्थिति में शेष आवेदनों पर विचार किया जायेगा ।
4. किसी मान्यता प्राप्त वीवी/संस्थान से अंग्रजी माध्यम विद्यालय से 50% अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं । 

शैक्षणिक योग्यता कंप्यूटर शिक्षक  :- 
1. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से अंग्रेज़ी माध्यम में हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।
2. मान्यता प्राप्त संस्था /विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंको के साथ अंग्रजी माध्यम में बी. सी. ए. , बी एस सी (कम्प्यूटर साइंस) बी ई/ बी टेक/  परीक्षा उत्तीर्ण ।

शैक्षणिक योग्यता ग्रंथपाल :- 
1. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से अंग्रेज़ी माध्यम में हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।
2. मान्यता प्राप्त संस्था /विश्वविद्यालय से बी लिप अथवा एम लिप परीक्षा उत्तीर्ण ।

शैक्षणिक योग्यता प्रयोग शाला सहायक  :- 
1. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से अंग्रेज़ी माध्यम में हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।
2. मान्यता प्राप्त संस्था /विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंको के साथ अंग्रजी माध्यम में  स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
3. डी पी एड , बी पी एड अथवा एम पी एड उत्तीर्ण ।

शैक्षणिक योग्यता लेखपाल/ सहायक ग्रेड 2  :- 
1. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से अंग्रेज़ी माध्यम में हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।
2. मान्यता प्राप्त संस्था /विश्वविद्यालय से डाटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र  परीक्षा उत्तीर्ण ।
3. कम्प्यूटर में हिंदी व अंग्रजी टाइपिंग 5000 key डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए ।

सहायक ग्रेड 3 :-
1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण
2. मान्यता प्राप्त संस्था /विश्वविद्यालय से डाटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण ।
3. कम्प्यूटर में हिंदी व अंग्रजी टाइपिंग 5000 key डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए ।

भृत्य :- 
1. कक्षा 8 वी परिक न्यूनतम 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण 

चौकीदार :-  
1. कक्षा 8 वी परिक न्यूनतम 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण 

संविदा भर्ती प्रक्रिया हेतू महत्वपूर्ण निर्देश :-
1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है ।
2. अभ्यर्थी को छ ग का मूल निवासी अनिवार्य हैं ।
3. जिले के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दीया जाएगा ।
4. एक से अधिक अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में आवेदन करने हेतू अलग अलग दिए हुए लिंक में करना होगा 
5. आयु सीमा 01/01/2021 को 21 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए 

अधिक जानकारी हेतु ऑफिशियल वेबसाइट देखे
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
पीडीएफ डाऊनलोड करें 
👇👇👇👇👇👇👇

Post a Comment

1Comments
Post a Comment