छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी ने 3707 पदों की भर्ती के लिए परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं ।
जूनियर इंजीनियर व डाटा एंट्री ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 5 से 14 जनवरी तक होगा ।
अभ्यार्थी को 23 दिसंबर से प्रवेश पत्र उनके e-mail आईडी पर भेजे जाएंगे ।
इसी तरह परिचारक (लाइन) के लिए दस्तावेज का सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जनवरी से होगा ।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कट ऑफ मार्क्स (न्यूनतम अंक) के आधार पर डाक से बुलावा पत्र भेजे जायेंगे तथा इसकी सूची वेबसाईट cspc.co.in पर अपलोड किया गया है ।
इसके लिए तीन पालियों में परीक्षा आयोजित किया जायेगा ।
रायपुर, भिलाई - दुर्ग और बिलासपुर में टोटल 24 परीक्षा केंद्र आयोजित किया गया हैं ।
जहां ऑनलाइन CBT बेस्ड टेस्ट होगा कुल 100 प्रश्न होगा जिसमे 100 मार्क्स होंगे ।
कट ऑफ की सूची download करने के लिए यहां क्लीक करें
👇👇👇👇👇👇
जो बिजली विभाग में लाईनमैन पोस्ट में फॉर्म भरे थे उनका लिस्ट आ गया है रोल नम्बर मिलान कर लेवें ,, अब तैयारी कर ले बढ़िया ,, फिजिकल के लिए..