देश के लिए,
तन-मन कर दिए अर्पण हैं ।
भारत मां के वीर सपूतों,
करते आपको सत सत नमन हैं ।। करते आपको.....
घर की ममता को छोड़ ,
मौत की मुंह में आ जाते है ।
देश की रक्षा के लिए ,
अपने जान की बाजी लगाते हैं ।।
उनके चरणों की धूल को,
नित नित करते वंदन हैं ।
भारत मां के वीर सपूतों,
करते आपको सत सत नमन हैं ।। करते आपको.....
जब तक निकल न जाये प्राण इस घट से,
तब तक तिरंगे को झुकने नहीं देते हांथो से ।
ऐसे महापुरुषों को
हर भारतीय करते वंदन हैं ।
भारत मां के वीर सपूतों,
करते आपको सत सत नमन हैं ।।
करते आपको सत सत नमन हैं ।।
..................Param Sahu...........
Jay hind Jay bharat
ReplyDeleteAwesome
ReplyDelete