छतीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी। इसे लेकर व्यापम से तैयारी की जा रही है। परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। पिछली बार सितंबर 2019 में यह परीक्षा हुई थी। तब 56 हजार से आवेदन मिले थे और 43 हजार से अधिक शामिल हुए थे। अब एग्जाम फीस माफ है, वहीं पीजी करने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ी है। इसलिए इस बार 80 हजार से अधिक आवेदन का अनुमान है।
जानकारी के मुताबिक इस बार भी CGSET हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र,समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस जैसे विषयों के लिए हो रही है। नया कोई विषय शामिल नहीं हुआ है। गौरतलब है कि राज्य के कॉलेज व विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए CGSET का आयोजन किया जा रहा है। नया राज्य बनने के बाद अब तक यहां 2013, 2017, 2018 और 2019 में यह परीक्षा हो चुकी है।
UGC NET: 10 मई तक भरे जाएंगे फार्म, 18 जून को परीक्षा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC)
UGC NET के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई तक किए जा सकते हैं। जबकि शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 12 मई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की ओर से UGC NET की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी।
जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के अलावा इस बार पीएचडी में एडमिशन के लिए भी यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी तरह इस बार परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी। पहले यह परीक्षा सीबीटी मोड में होती थी। परीक्षा तीन घंटे की होगी। UGC NET के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों की फीस 1150 रुपए है। EWS, OBC के लिए 600 रुपए।