मां बाप का आंखो का तारा हुं ! मैं ही तो उनका एक मात्र एक सहारा हुं !!
मुझसे ही उनका हर एक सवेरा है ! मेरे मांगने से पहले कहते है बेता सब कुछ तेरा है !!
घर मे कुछ नही रहता है खाने को ! चुन चुन कर लाते है मेरे लिये खाने को !!
खुद तो शिक्षा से बहूत दूर थे ! पर मुझे कभी दूर होने नही दिये !!
रोज मझदुरी करके लाये एक एक पैसे ! और हर एक पैसे मुझ पर लुटा दिये
ये जीवन उनके कठीन परिश्रम से पाया हुं I मैं ही तो मात्र एक सहारा हुं I
भेज दिये मुझे पढ़ने अकेले पाने को मंजिल उंचि ! करते थे इक्कठा एक एक पैसा खाके रुखि सुखी !!
सुबह से लेकर शाम तक करते थे मजदुरी ! हर वक्त यही सोचते की हमारा लाडला करेगा आस पुरी !!
बाहर जाके मस्त हो गया दोस्ती यारी मे ! वाह रे परम भाग रहा था अपनी जवाबदारी से !!
कुछ समय बाद आया मेरे समझ मे ! व्यर्थ गंवा रहा था अपना अमुल्य जीवन इस जग मे !!
व्यसाय शुरु किया मां बाप का बनके दुलारा ! फिर बन गया बुढ़ापे एक मात्र एक सहारा !!
------------------------------परम साहु ---------------------------------
❤️👍👍
ReplyDelete,👍👍👍
ReplyDeleteWah...👍
ReplyDeleteNice lines♨
ReplyDeleteBahut hi sundar likha hai bhai
ReplyDeleteVery nice...... 👍
ReplyDelete