हे प्रभु तेरे जग का खेल निराला है ।
जो तेरे से नाता जोड़ना चाहा हैं,
उसे सच्चाई की अग्नि में जलाया हैं ।
हे प्रभु तेरे जग का खेल निराला हैं
जितने भी तेरे भक्त हुए हैं ।
उतने ही कष्ठ सहे हैं ।।
सच्चा तेरा भक्त प्रहलाद भी था ।
उसे भी तेरे भक्ति के कारण ही जलाया था ।।
जल गए प्रहलाद को जलाने वाला ।
हे प्रभु तेरे जग का खेल निराला ।।
जब तक भक्त को कष्ट दिया नहीं ।
तब तक वह तेरा सच्चा भक्त हुआ नहीं ।।
वाह ऊपर वाले क्या हैं तेरा माया ।
कैसा तेरा खेल हैं कुछ ना समझ में आया ।।
जो दूसरो के भले सोचता वही मुसीबत में पड़ जाए ।
जो नहीं समझता अपनो का दर्द कौन उनको समझाए ।।
कुछ लोग दिखावा में गुजरते है अपना जीवन ,
दिल में पाप और जपते रहते माला हैं ।
हे प्रभु तेरे जग का खेल निराला हैं ।।
मैने महसूस किया हैं,
लोगों का वो दर्द ।
कैसे सताए जाते हैं ,
नहीं समझा जाता उनका मर्म ।।
हे प्रभु किस मिट्टी से बनाया तूने इंसान को ।
जो सिर्फ़ अपना देखता हैं मान सम्मान को ।।
आके इस जग में भूल गए हैं तुझे ,
तूही जाने इस दुनियां को कैसे संभाला हैं ।
हे प्रभु तेरे जग का खेल निराला है ।।
हे प्रभु तेरे जग का खेल निराला है ।।
--------------परम साहू---------------
English Translation :-
O Lord, the game of your world is strange.
Who wants to connect with you,
He has been burnt in the fire of truth.
O Lord, the game of your world is strange
All your devotees have become.
He has suffered so much.
Prahlad was also your true devotee.
He too was burnt because of your devotion.
The one who burnt Prahlad.
O Lord, the game of your world is unique.
Unless the devotee is hurt.
Till then he has not become your true devotee.
Wow what is your love from above.
How is your game, I didn't understand anything.
The one who thinks well of others gets into trouble.
Who does not understand, who should explain their pain to them.
Some people pass their life in pretense,
There is a rosary in the heart of sin and chanting.
O Lord, the game of your world is unique.
I have felt
People's pain
How are they persecuted?
Their meaning is not understood.
Oh Lord, from which soil did you make man?
Those who only see their own honor, respect.
Have come to this world and have forgotten you,
You know how you have handled this world.
O Lord, the game of your world is strange.
O Lord, the game of your world is unique...
----------------Param---------------
Very Nice sir ji
ReplyDelete