छोटी सी जिन्दगी में, उतार चढ़ाव आयेगा ।
कौन अपना कौन पराया, चेहरा से समझ ना आयेगा ।।
कौन अपना कौन पराया, चेहरा से समझ ना आयेगा ।।
शेर की खाल पहने हुए, चालक गीदड़ नज़र आएगा।
अच्छे बुरे की पहचान, खुद तुझे करना होगा ।।
लोग हर पल बदनाम करने की कोशिश करेगी, जिसे छोड़ तुझे आगे बढ़ना होगा।
जिन्दगी यू ही नहीं चलेगी मेरे दोस्त, कभी सुख तो कभी दुःख के साथ चलना होगा।।
जीवन के सफ़र में आंधी तूफान जैसे, बड़ी बड़ी चुनौतियां भी आयेगी।
हर आंधी और तूफ़ान में मुस्कुरा कर जियो, तभी सार्थक जीवन चल पाएगी ।।
...................... परम साहू…..................
Nice lines.....
ReplyDelete