मेरी चाहत तेरी किस्मत में नहीं !! Sad sayari

2


 मेरी चाहत तेरी किस्मत में नहीं ।

तेरी मोहब्बत मेरी फितरत में नहीं ।।

जाने क्यों अंजान सा था ये दिल ।

जानते हुए अंजान था ये दिल ।।

किस्मत को ये सायद मंजूर न था ,

इसलिए ये मोहब्बत मेरी इबादत में नहीं ।

मेरी चाहत तेरी नजाकत में नहीं ।।


लोग पूछा करते थे,

लेकिन हम अंजान हुआ करते थे ।

आते थे जब सामने हम नजर छुपा लिया करते थे ।।

जाने क्यों लगता था डर हमे ।

लेकिन ये दिल चाहता था तुझे ।।


फिर क्या ऐसी चाहत में, 

ना कोई गीला ना कोई शिकवा किया हमसे ।

क्योंकि जब तुमको ही नही ऐतबार हमसे ।।

मेरी चाहत तेरी किस्मत में नहीं ।

तेरी मोहब्बत मेरी फितरत में नहीं ।।


--------------------वंदना साहू--------------------




My wish is not in your destiny.
Your love is not in my nature.
Know why this heart was unknown.
Knowing this was unknown to the heart.

Luck might not have approved it,
That's why this love is not in my worship.
My desire is not in your negativity.


people used to ask,
But we used to be ignorant.
Used to come when we used to hide our eyes in front.
Why did we feel scared?
But this heart wanted you.


Then in such a desire,
No one wet, no one taught us.
Because when not only you, it is with us.
My wish is not in your destiny.
Your love is not in my nature.




--------------------Vandana Sahu--------------------







Post a Comment

2Comments
Post a Comment