अब न तुझसे सिकवा करेंगे,
न शिकायत करेंगे ।
करते हो तुम हमसे गिला,
फिर भी तुझसे ही मोहब्बत करेंगे ।।
नफ़रत है तुझे मेरी आवाज से,
तो तेरी ख़ुशी के लिए न अब बात करेंगे ।
तड़पते रहेंगे हम पर न तुझसे,
कभी मुलाक़ात करेंगे ।।
खोये रहेंगे तेरी यादो मे,
इन्ही वादियों से एतबार करेंगे ।
तू सामने होगा फिर भी न,
अब इजहार करेंगे ।।
खुश हो तुम अपनी दुनिया मे,
तुम क्या प्यार करोगे ।
लेकिन एक दिन ऐसा आएगा,
की तुम भी मेरा इंतज़ार करोगे ।।
---------------- शक्कू ( शकुंतला साहू )----------------
Won't teach you now,
Won't complain
you insult us,
Still I will love you only.
You hate my voice
So for your happiness,
I will not talk now.
We will continue to suffer,
neither you nor you,
Will you meet sometime?
Will be lost in your memories,
Will do away with these plaintiffs.
You will be in front even then,
Now I will express.
happy you are in your world,
what will you love
But one day it will come,
that you will also wait for me.
----------------Shakku (Shakuntala Sahu)----------------
Lajwab 🔥🔥
ReplyDeleteAmazing💕😍
ReplyDeleteAmazing
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteSupar
ReplyDelete